कोरोना की लड़ाई में आगे आये सिचांईकर्मी, सीएम राहत कोष में देंगे एक दिन का वेतन 



जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। लॉकडाउन और कोरोना वायरय के संकट के बीच पीएम व सीएम आपदा राहत कोष में अनुदान देने वालों की कोई कमी नहीं है। एक दिन का वेतन देने और अन्य तरीके से आर्थिक सहायता देने की कवायद चल रही है। 21 दिनों की लाकडाउन की घोषणा के उपरांत सिंचाई संघ में कार्यरत सींचपाल, नलकूप चालक और सींच पर्यवेक्षक अपने एक दिन का वेतन राहत आपदा में दान करेंगे। 
मंगलवार को संघ भवन में आपात बैठक कर पदाधिकारियों ने अधिशासी अभियंता से मार्च माह में मिलने वाले वेतन से एक दिन का वेतन कटौती करने का आग्रह किया। मण्डल अध्यक्ष श्रीकांत राय और जिला मंत्री अंतु राम गुप्ता ने कहा है कि देश और राज्य में इस आपात घड़ी में सबके सहयोग की जरूरत है। यह वक्त सिद्ध करने का होता है कि प्रदेश का राज्य कर्मचारी पूरी लगन से सरकार के हर निर्देशों का पालन करता है और सहयोग करता है तथा इमरजेंसी कार्यों में भी अपनी पूर्ण क्षमता से मदद करने हेतु सामने आता है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार