श्रमिको के बीच पहुंचे पूर्व सांसद ने बांटी राहत सामग्री, बोले, नहीं होने देंगे भोजन की कमी
जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। मंगलवार को पूर्व सांसद डॉ. केपी सिंह ने निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज श्रमिकों में जीवन यापन सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मानव सेवा हर किसी को करना चाहिए। आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा हैं। ऐसे में हम देशवासियों को एकजुट होकर सेवा करनी चाहिए। श्रमिक घबराएं नहीं शारीरिक दूरी बनाए रखें अपनी और परिवार की हिफाजत को सचेत रहें, उन्हें भोजन की कमी नहीं पड़ने दी जाएगी।
श्री सिंह ने श्रमिकों के लिए एक कुंतल आटा, पचास किलो चावल, पच्चीस किलो दाल, दस किलो सरसो तेल, साबुन, पचास पैकेट बिस्कुट और मसाला वितरित किया। साथ में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह रानू, विनोद तिवारी, राकेश तिवारी और जिला मंत्री भाजपा राजू दादा आदि उपस्थित रहे।