बंद रही एम्बुलेंस सेवा, मरीज परेशान, किट उपलब्ध कराने की मांग पर अड़े


शहर में कुल 65 एम्बुलेंस है संचालित

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। मरीजो की सेवा में लगे 108,102 के साथ ही एएलएस के कर्मचारियों ने किट ना उपलब्ध होने से नाराज मंगलवार की दोपहर 12 बजे से कार्य बंद कर दिया। 
मांगों के समर्थन में एम्बलुेंस सेवा बंद होने से शहर में लोगों को परेशानी हुई। प्रदेश भर में मंगलवार को यह सेवा पूरी तरह से बंद रही। एम्बुलेंस सेवा में लगे कर्मचारियों का कहना था कि प्रदेश भर में यह सेवा प्राइवेट कंपनी की ओर से संचालित की जाती है। पूरे प्रदेश में कार्य करने वाले कर्मचारियों का इनकी ओर से शोषण किया जा रहा है। तीन-तीन महीने तन्ख्वाह नही दिया गया है। इसके साथ ही ना तो मास्क ना ही सैनिटाइजर दिया जा रहा है। जिससे सभी को अपने जीवन की बन आयी है। एसोसिएशन के पदाधिकारी सुनील शुक्ला ने बताया कि मंगलवार की शाम लखनऊ में प्रदेश क सचिव से प्रदेश के पदाधिाकारियों की वार्ता होगी वहां से जो भी निर्णय होगा उसी के आधार पर बुधवार को कार्य किया जायेगा। 
शहर में कुल 65 एम्बुलेंस हैं संचालित 
वर्तमान में शहर में कुल 65 एम्बुलेंस संचालित हैं जिसमें 108,102, व एएलएस की सेवा में जुटे हैं। इन सभी एम्बुलेंस में कुल 260 कर्मचारी सेवा में लगे हैं। सभी ने एक स्वर में सरकारी तर्ज पर लाभ मिलने की मांग की । 
पुलिस ने पीड़ित को पहुंचाया अस्पताल
108,102 एम्बुलेंस बंद होने से मरीजो को परेशानी हुई इसी के तहत मैदागिन क्षेत्र में सड़क पर पड़े एक पीड़ित को पुलिस ने अपने जीप से अस्पताल पहुंचाया। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार