रंग लायी एमएलसी शतरूद्र प्रकाश की मुहिम, मिली अनुमति, विधायक निधि से हो सकेगा यह काम
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। काशी के बहुचर्चित विधान परिषद सदस्य शतरुद्र प्रकाश की कोरोना वायरस को लेकर मुहिम रंग लायी। उत्तर प्रदेश शासन ने वरिष्ठ राजनेता शतरुद्र प्रकाश का इस बाबत लिखे पत्र का संज्ञान लेते हुए कोरोना की टेस्टिंग, स्क्रीनिग और अन्य सुविधाओं की खरीद के लिए विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि के मार्गदर्शी प्रिन्सिपल में बदलाव किया है।
यूपी शासन के प्रमुख सचिव मनोज सिंह ने जिलाधिकारियो को भेजे परिपत्र में कहा है कि विधायक निधि से सरकारी अस्पतालों व राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए चिकित्सकीय औजारों को खरीदने के लिए अनुदान की अनुमति दे दी है।
इसके तहत निधि में कुछ प्रावधानों को जोड़ा जाएगा। पहले 25 लाख की राशि खर्च करने की अनुमति थी, लेकिन कोरोना को देखते हुए उक्त सीमा को शिथिल कर दिया गया है। एक अन्य प्रावधान में विधायक को विकास के लिए 2.40 करोड़ की राशि सुलभ होगी। इसमें 40 लाख जी इसटी के रूप में प्रतिपूर्ति होगी। लेकिन अब विधायक इसी राशि में से धन दे सकते हैं। इसके अलावा सनेटिजेशन व फॉगिंग के लिए भी राशि की संस्तुति कर सकते हैं।