IRCTC साइट पर ट्रेनों के टिकट की बुकिंग शुरू, टिकट के लिए अभी से शुरू हुई मारामारी 


14 अप्रैल मध्य रात्रि के बाद की टिकट लेने की मची होड़


काउंटर टिकट अभी भी बंद केवल ऑनलाइन हो रही बुकिंग

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। 14 अप्रैल की मध्यरात्रि तक बंद ट्रेनों के आवागमन के बाद 15 अप्रैल से ट्रेनों में टिकट की बुकिंग शुरू हो गयी है। 
कोरोना वायरस के चलते देश की हालत को बिड़गने से बचाने के लिए पीएम की ओर से देश भर में लॉकडाउन कर दिये जाने से ट्रेनों में टिकट की बुकिंग 14 अप्रैल की मध्य रात्रि से बंद हो गयी थी। लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की सूचना ना आने के बाद 15 अप्रैल से ट्रेनों में ऑन लाइन टिकट की बुकिंग शुरू हो गयी है। अभी से ही सभी ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी शुरू हो गयी है। इसके साथ ही कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। वाराणसी से जाने वाली लगभग सभी टेकृनों में लम्बी वेटिंग दिखायी दे रही है। इसके साथ ही मुम्बई, दिल्ली, चेन्नई,कोलकाता के साथ ही अन्य शहरों से वाराणसी आने वाली भी सभी  ट्रेनों में ऑनलाइन शुरू हो गयी है। रेलवे के आरक्षण काउंटर अभी भी बंद है सिर्फ आइआरसीटीसी की साइट पर टिकट की बुकिंग की जा रही है। 
14 अप्रैल की मध्यरात्रि तक लॉकडाउन है। इसलिए 15 अप्रैल से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग की शुरू हो गयी है। अश्वनी कुमार श्रीवास्तव,मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक,आइआरसीटीसी  


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार