मजदूर वर्गों के हित एवं आर्थिक सहयोग के लिए आगे आये सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, बोले, कोरोना की लड़ाई हम जरूर जीतेंगे



जनसंदेश न्यूज़ 
ग़ाज़ीपुर। कातिल कोरोना वायरस को लेकर जहां प्रदेशभर में लॉक डाउन चल रहा है। वहीं इस महामारी से लड़ने में मदद के लिए लोग आगे आने लगे हैं। सपा पूर्व जिलाध्यक्ष व एमजेआरपी पब्लिक स्कूल प्रबंधक राजेश कुशवाहा ने मंगलवार को  सदर बीआरसी तथा रजदेपुर पुलिस चौकी में जाकर गरीबों व जरूरतमंदों की सहायता किया। प्रबंधक ने गरीब, दिहाड़ी मजदूर जैसे जरुरतमंदों के लिए सात  कुंटल आटा व डेढ़ कुंटल चावल, आलू, दाल, नमक व हल्दी आदि खाद्य सामग्री सदर खंड विकास अधिकारी को सौंपा। 



सपा पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा ने जनपद वासियों से अपील किया कि कोरोना वायरस एक महामारी के रूप में पूरे विश्व में फैलता ही जा रहा है। भारत भी इससे अछूता नहीं है और आज सामाजिक दूरी बनाए रखना वक्त की जरूरत बन गया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को घर से बाहर ना निकलने तथा सरकार व प्रशासन के आदेशों निर्देशों का जिम्मेदार नागरिक की तरह पालन करना हमारा कर्तव्य हैं। राजेश कुशवाहा ने कहा कि विश्वव्यापी कोरोना वायरस जैसी महामारी से लडऩे को चलाए अभियान के तहत दैनिक जीवन यापन करने वाले मजदूर वर्गों के हित एवं उनके आर्थिक सहयोग के लिए हम हमेशा तैयार रहेंगे। कहा कि कोरोना वायरस की इस लड़ाई में हम अवश्य जितेंगे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार