डीएम ने कोटेदारों को चेताया, बंद मिलीं राशन की दुकान तो होगा एफआईआर


सभी उचित दर की दुकानों से सुनिश्चित हों राशन का वितरण: कौशल राज शर्मा


गरीब व राशन कार्ड विहिन लोगों को किया जाये चिन्हित 

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को कैंप कार्यालय पर बैठक कर लॉकडाउन के कारण रूके हुए एवं जरूरतमंदों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही उचित दर की दुकानों को से राशन का वितरण सुनिश्चित कराने को भी कहा। यह भी निर्देश दिया कि यदि कोई उचित दर की दुकान बंद मिले तो संबंधित कोटेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाएं। 
बैठक में एसडीएम सदर ने बताया कि अब तक कुल 1500 गरीब-असहाय परिवारों को किट राजस्व लेखपालों द्वारा उपलब्ध कराया गया है। शेष छूटे हुए परिवारों को भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी राशन की दुकानों से राशन का वितरण सुनिश्चित कराया जाएं और जो दुकाने बंद मिलें, तो उस कोटेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायें। उन्होंने कहा कि राशन कार्डधारकों को कोटे की दुकानों से ही राशन दिया जाएगा। उन्हें किट व फूड पैकेट न दिया जाए। 
उन्होंने कहा कि शहर में ऐसे लोगों को विशेष रूप से चिह्नित किया जाय। जिनके पास न राशनकार्ड है और न खाने के पैसे। दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक, गैर जनपद के शरण लिये हुए गरीब परिवार आदि जैसे लोगों तक हमें फूड पैकेट, किट आदि उपलब्ध कराना है। इस कार्य को सावधानी से किया जाय। कोई भी लापरवाही न बरती जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी नागरिक/आपूर्ति, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला औषधि एवं खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी तथा सीओ सुरक्षा आदि उपस्थित थे।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार