मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर महकमा सक्रिय


वाराणसी। मुख्यमंत्री जी के वाराणसी संभावित दौरे को लेकर मंगलवार की शाम काशी इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर में आयुक्त दीपक अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीणा, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राहुल पांडेय, नगर आयुक्त गौरांग राठी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने नगर निगम के  सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर में बैठक की। इस दौरान इस सेंटर को कोविड 19 का सेंटर बनाने का फैसला हुआ। आलाधिकारियों ने इस बाबत सेंटर का निरीक्षण किया और संबन्धित अधिकारियों आवश्यक निर्देश दिए। नगर निगम द्वारा तैयार किये गये सेफ काशी ऐप को नागरिकों को डाउनलोड कराने की अपील की गई।


 


अचानक गिरा और हो गई मौत


बड़ागांव। बड़ागांव थानाक्षेत्र के स्थानीय कस्बे के कोईरीपुर मौजा में स्थित सब्जी मंडी में मंगलवार की सुबह सब्जी खरीदने गया एक 60 वर्षीय मजदुर अचानक गिरा और उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों की माने तो उसकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। परिजनों को सूचना दे दे गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार