खोजवा चौकी पर सोशल डिस्टेसिंग की जमकर लानत-मलानत, जनता पर कार्रवाई और खुद बरत रहे लापरवाही
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोरोना महामारी से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। वही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगो से अपील किया है घर, दुकान कही भी हो आप परस्पर दूरी बनाये रखे। ताकि हम कोरोना वायरस से जीत सके। जिसमें प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए दुकानदारों को हिदायत दी है कि अगर दुकान के सामने परस्पर दूरी ग्राहकों की नहीं हुई तो दुकान सील कर दिया जाएगा। और आप पर कड़ी से कड़ी कारवाई कर जेल भेजा जाएगा।
प्रशासन ने एक तरफ तो परस्पर दूरी ना रखने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई पर कार्रवाई कर रहे, लेकिन अपने ही परस्पर दूरी की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे। ऐसा ही मामला मंगलवार दोपहर 1.00 बजे का है, जहां शंकुधारा पोखरा स्थित खोजवा पुलिस चौकी पर खाद्य सामग्री बांटने को लेकर गरीब व असहाय लोगों की भीड़ लग गई। बावजूद पुलिस कर्मियों ने भीड़ को परस्पर दूरी में नहीं किया और भोजन का पैकेट बांटे गए।
क्षेत्रीय स्थानीय लोगों का कहना है कि परस्पर दूरी ना होने पर दुकानदारों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाही करती रही है, लेकिन पुलिस वाले ही इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं। अब देखना है कि इनके आला अधिकारी इन पर कार्रवाई करते हैं या अनदेखा करते हुए मामले को रफा-दफा करते हैं। चौकी पर भीड़ देखकर क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना रहा।