12 मार्च के बाद विदेश से आए हैं तो कंट्रोल रूम को अवगत कराएं, ऐसा नहीं किया तो होगी विधिक कार्रवाई
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 12 मार्च के बाद विदेश से आए लोगों को को निर्देश दिया है कि वे तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम (0542-2508585) देकर अवगत कराएं।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि है कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और बचाव के लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। जन सामान्य की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है कि विदेश से आने वाले लोग सबसे पहले कंट्रोल रूम को सूचित करें। उन्होंने कहा है कि संज्ञान में आया है कि तमाम लोग विदेश से आने के बाद चुपचाप या तो घर बैठ गये हैं या फिर भय के मारे में बताने से कतरा रहे हैं। ऐसे लोगों को भयभीत होने की जरुरत नहीं है।
यदि कोई व्यक्ति 12 मार्च के बाद विदेश से वाराणसी आया है तो वह इसकी सूचनी तत्काल जिलाधिकारी कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम को अवश्य उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि 12 मार्च के बाद विदेश से आए किसी भी व्यक्ति द्वारा अपनी सूचना नहीं दी जाती है और इसके बाद उसमें कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं या अन्य व्यक्ति संक्रमण के शिकार होते हैं तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।