सुबह छह से 10 बजे तक खुलेगी सब्जी मंडियां, डीएम ने बदला समय
शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी ने लिया फैसला
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा है कि अब सब्जी-फल मंडी, दूध मंडी और गल्ला मंडी 30 अप्रैल तक रोजाना सुबह छह बजे से पूर्वाह्न 10 बजे तक रोजाना खुलेगी।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोविड-19 की समस्या के दृष्टिगत प्रभावी डॉकडाउन के कारण आम नागरिकों को खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति सुनिश्चित कराने का शासन ने निर्देश दिया है। इसके अनुपालन में यह निर्देश दिया जाता है कि सब्जी मंडी, दूध मंडी, फल मंडी या गल्ला मंडी पर कोई भी साप्ताहिक या मासिक बंदी का दिन यदि पूर्व में निर्धारित था, तो उसे 30 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। 30 अप्रैल तक उक्त मंडियों में कोई बंदी नहीं रहेगी और ये मंडियां खुली रहेगी।
उन्होंने इन मंडियों के एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री एवं अन्य पदाधिकारियों को सूचित किया है कि वे 30 अप्रैल तक इन मंडियों को खोले। जिलाधिकारी का कहना है कि उनके संज्ञान में आया है कि रिटेल दुकानदार थोक मंडियों से प्रातः छह बजे से पूर्वाह्न नौ बजे के बीच सामान नहीं खरीद पाते हैं। इसलिए इस समस सीमा को भी बढ़ाकर प्रातः छह बजे से पूर्वाह्न 10 बजे तक किया जाता है।