कोरोना पॉजीटिव दंपत्ति के साथ आये बलिया के फरार कोरोना संदिग्ध को पुलिस ने दबोचा, मुकदमा दर्ज


संपर्क में आये ग्रामीणों को दिया होम क्वारंटाइन का सुझाव

जनसंदेश न्यूज़
बलिया। दुबई से लखनऊ, फिर बोलेरो से सीवान (बिहार) के दम्पति के साथ सलेमपुर, देवरिया पहुंचने के बाद गायब बलिया के युवक को प्रशासन ने खोज लिया है। भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव से मिले इस युवक के साथ दुबई से आये सीवान के दम्पति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है, इस लिहाज से इसको लेकर बलिया प्रशासन परेशान था। अब युवक के गांव को सेनेटाइज करने के साथ ही प्रशासन एहतियात बरत रहा है। 
सिवान (बिहार) में आये दंपति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने की सूचना के साथ ही बलिया के इस युवक की तलाश शुरू हो गयी थी, क्योंकि यह उक्त दम्पत्ति के साथ ही आया था। युवक की खोज में सोमवार की शाम से पूरा प्रशासन जुटा था। सफलता मंगलवार को मिली। युवक के घर पहुंचे बिल्थरारोड तहसीलदार व एसएचओ भीमपुरा ने बात करने के बाद पूरे गांव को उसके घर से दूर रहने की हिदायत दी। उसकी जांच के लिए एम्बुलेंस से उसे जिला अस्पताल लाया गया। वही, गांव के जिन-जिन लोगों के संपर्क में वह आया है, उनको होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिये गये है।  लोगों को भी गांव से बाहर न जाने की सलाह दी गयी है।


युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
भीमपुरा पुलिस ने मु0अ0सं0 37/2020 घारा 188/269 के तहत कोरोना वायरस का लखनऊ से फरार संदिग्ध संक्रमित मरीज के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरु कर दी है। भीमपुरा पुलिस के अनुसार आरोप है कि राजाराम चौहान पुत्र परदेशी निवासी कुशहा ब्राम्हण कोरोना का संदिग्ध रहा। उसने लॉक डाऊन का न पालन किया और न उपचार ही करा रहा था और नही तो सरेआम घूम कर संक्रमण फैला रहा था। विवेचक उप निरीक्षक गणेश पाण्डेय को बनाया गया है। फिलहाल उसे तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह की उपस्थिति में उसे अभी उपचार व सैम्पल की जांच के लिए बलिया भेजा गया है। मुकदमा प्रभारी निरीक्षक थाना भीमपुरा की ओर से दर्ज कराया गया है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार