शिक्षिका हत्याकांड की आरोपी महिला को मिली जमानत
वाराणसी। अपर जिला जज नरेंद्र कुमार झा ने शिक्षिका निवेदिता सिंह हत्याकांड मामले में जेल में निरुद्ध महिला आरोपित काजल सिंह की जमानत अर्जी मंजूर कर ली। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता आनंद कुमार सिंह तथा आशीष पांडेय ने पैरवी की। अभियोजन पक्ष के मुताबिक 11-12 अगस्त 2019 की रात में निवेदिता सिंह की उसके घर में निर्मम हत्या कर दी गई थी। घटना की विवेचना के दौरान लंका पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए मृतका के पति शैलेंद्र सिंह समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया था। बाद में लंका पुलिस ने इस प्रकरण में अस्सी क्षेत्र निवासिनी काजल सिंह को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
ठगी की आरोपी महिला की जमानत खारिज
वाराणसी। फेसबुक पर दोस्ती के बाद विदेश में नौकरी के लिए भेजने के लिए 20 लाख 74 हजार के ठगी के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश सोलह अवनीश कुमार पाण्डेय की अदालत ने हुगली पश्चिम बंगाल निवासी आरोपी शर्मिष्ठा रॉय की जमानत अर्जी खारिज कर दी। एडीजीसी ओंकार नाथ तिवारी के मुताबिक अहमदाबाद गुजरात निवासी तुषार बी पटेल से आरोपी महिला ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर फर्जी कम्पनी के जरिये नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर 20 लाख 74 हजार हड़प लेने का आरोप है।