बीएचयू में चंदे के लिए एमआर को दौड़ाकर पीटा
वाराणसी। बीएचयू स्थित बिरला सी छात्रावास में सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर बुधवार को छात्रों ने परिसर स्थित उमंग फामेर्सी पर पहुंचे और बवाल काटा। इस दौरान वहां पहुंचे एक एमआर से बहस हुई इसके बाद छात्रों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। जबकि पास में सुरक्षाकर्मी तैनात थे और हस्तक्षेप तक नहीं किया। छात्रों के हंगामे और मारपीट की जानकारी पर पुलिस वहां पहुंची तो छात्रों भाग निकले। लंका पुलिस ने सीसीटीवी में कैद घटना की पड़ताल की और छात्रों को चिन्हित कर कार्रवाई करने को कहा। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने उमंग फामेर्सी ने संबन्धित थाने पर तहरीर दी है।
इनसेट--------
चौकी प्रभारी ने किया था आगाह
बीएचयू चौकी प्रभारी अमरेंद्र पांडेय ने बताया कि बीएचयू प्रशासन को पहले से ही कंस्ट्रक्शन का काम कराने वालों के साथ ही उमंग और सीसीडी जैसे जगहों पर सुरक्षा कर्मी लगाने की मांग की गई थी। इसके बावजूद किसी जगह सुरक्षा कर्मी नही लगाए गए।