नूरानी तेल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धुएं का गुबार देख घरों से निकले लोग, पहुंची दमकल विभाग


आग पर तेल पकाने के दौरान हुई घटना

जनसंदेश न्यूज़
मऊ। जिले कैलाशपुरी मन्दिर के स्थित नूरानी तेल के कारखाने में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और अग्निशमन विभाग को सूचना दिया। जिसके बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाने में सफलता हासिल की। 
मिली जानकारी के अनुसार नूरानी फैक्ट्री नगर में स्थित कारखाने में वर्षाे से नूरानी तेल के नाम से तेल बनाने का काम करती है। शुक्रवार को अफजल नूरानी के नूरानी तेल फैक्ट्री के कारखाने में मजदूर लकड़ी पर तेल पका रहे थे। उसी दौरान उसके मालिक ने उसे बुला लिया। मजदूर के जाते ही तेल पक कर नीचे गिर गया। तेल नीचे गिरते ही कारखाने में भयंकर आग लग गई। आग इतनी भयावह था कि धुएं की गुबार देख लोग घरों से बाहर निकल पड़े। समय रहते स्थानीय लोगों के सहयोग से दमकलकर्मियों ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया।



घटनाओं को लेकर गंभीर नहीं है अग्निशमन विभाग
जिले के मुख्य अग्निशमन विभाग अगलगी से जनहानि के प्रति गम्भीर नही है। जिले का अधिकांश निजी नर्सिंग होम और कारखानो को रेवड़ी की तरह एनओसी जारी कर लिफाफा लेना विभागीय अधिकारियों की ड्यूटी बन गई है। कारखाने में लगी आग इस बात का उदाहरण है। 
जिले का मुख्य अग्निशमन अधिकारी कार्यालय अपने कर्तव्यों और अधिकारों को लिफाफा लेकर एनओसी देने का काम करता है। आग लगने के बाद कारखाने में अग्निशमन से सम्बंधित सामग्रियां नहीं देखी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और जिले के आलाधिकारी इस मामले में आपस मे सवाल करते देखे गए कि यह फैक्ट्री यहां कैसे चल रही है। 
वहीं नूरानी तेल कारखाने के मालिक अफजल नूरानी ने कहा कि यहां पर तो हमारे कारखाने पर आज कोई घटना घटित नहीं हुई है। जबकि मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूलते देखे गए। उधर मुख्य अग्निशमन अधिकारी नूरानी तेल फैक्ट्री में लगी आग के मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार