विदेशी महिला के इश्क में गंवाया 46 हजार


दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम जांच में पकड़े जाने और जुर्माने के नाम पर लिया पैसा


दो बार में 46 हजार का किया आनलाइन ट्रांजेक्शन


 


जनसंदेश न्यूज


बड़ागांव। फेसबुक पर विदेशी कन्या को देख लट्टू हुए युवक को उस समय झटका लगा जब विदेशी प्रेमिका ने उसे उल्लू बनाकर लगभग 46 हजार रुपये ठग लिए। अभी उसका प्रेम परवार चढ़ रहा था इसके पहले ही उसे झटका मिला। इसके बाद भागे-भागे थाने पहुंचा और अज्ञात महिला के खिलाफ रपट दर्ज कराई।


स्थानीय थाना क्षेत्र के गहरपुर (पुआरी कला)  निवासी अभिषेक गुप्ता नामक युवक फेसबुक के माध्यम से ब्रिटिश निवासी मिचेल मारा नाम की महिला से दोस्ती की।  अक्टूबर 2019 महीने मे विदेशी महिला ने युवक से मिलने की इच्छा जताते हुए हवाई जहाज से दिल्ली आने का टिकट फेसबुक पर भेज दिया।  इसके बाद युवक को एक अज्ञात महिला ने फोन पर बताया कि मैं दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग से बोल रही हूं तुम्हारी दोस्त मिचेल काफी मात्रा मे विदेशी मुद्रा लेकर आई है। जिसका जुर्माना आप को भरने के लिए कह रही हैं। जिस  पर युवक ने कस्टम महिला के द्वारा दिए गए खाता नम्बर मे बीस हजार दो सौ पच्चीस रूपया भेज दिया।  इसके कुछ देर बाद कस्टम महिला ने पुन: फोन करके युवक से कहा कि तीस हजार रूपया और जुर्माने  का भुगतान करना होगा। युवक द्वारा असमर्थता जताने पर विदेशी महिला दोस्त ने रोते हुए युवक को आश्वासन दिया कि वाराणसी पहुंचते ही सभी पैसे लौटा दूंगी। महिला के झांसे में आकर युवक ने पुन: उसके खाते मे पच्चीस हजार सात सौ पचास रूपया भेज दिया। इसके दो दिन बाद विदेशी महिला ने फेसबुक ,वाट्सएप और मोबाइल नंबर बंद कर दिया। कस्टम महिला ने भी अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया।  जिससे युवक को आभास हो गया कि वह ठगी का शिकार हो गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा