शास्त्री घाट पर स्टांप वेंडरों का बेमियादी हड़ताल शुरु, लोग हुए परेशान


ऑनलाइन सिस्टम और कम कमिशन देने की तैयारी को लेकर स्टांप विक्रेता


वरुणापुल के शास्त्री घाट व तहसील परिसरों में दिया धरना, किया प्रदर्शन


कलेक्ट्रेट, कचहरी, तहसीलों में स्टांप बिक्री ठप होने से कामकाज प्रभावित

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। स्टांप बिक्री का कारोबार ऑनलाइन करने और स्टांप वेडरों के कमिशन का अंश कम करने की शासन की तैयारी के विरोध में स्टांप विक्रेताओं ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को बेमियादी हड़ताल शुरु कर दी। जनपद स्तर पर वरुणापुल क्षेत्र स्थित शास्त्री घाट पर धरना दिया। तहसील परिसरों में भी स्टांप वेंडरों ने अपना कामकाज ठप रखा। फलस्वरूप कचहरी और कलेक्ट्रेट में भी स्टांप खरीदने के लिए लोगों को परेशान होना पड़ा। 
इस अवसर पर स्टांप वेंडरों ने शासन की इस नयी कवायद पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने मांग की कि उत्तराखंड में लागू ई-स्टांप मॉडल यूपी में भी लागू किया जाय। शास्त्री घाट पर वाराणसी स्टांप विक्रेता कल्याण समिति के बैनर पर धरना था। जिसमें जिलाध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री ओमप्रकाश बरनवाल और कोषाध्यक्ष गोविंद बरनवाल के अलावा गोपी मोहन बरनवाल, पंकज श्रीवास्तव, आशीष बरनवाल, अनूप सिंह और अशोक रावत वगैरह ने विचार व्यक्त किये। अंत में जिला प्रशान को ज्ञापन सौंपा। 
पिंडरा प्रतनिधि के अनुसार स्थानीय तहसील प्रांगण में स्टांप वेंडरों ने प्रदर्शन किया। वह तहसील प्रशासन को पत्रक देकर कार्य बहिष्कार पर रहे। पिंडरा स्थित उपनिबंधक कार्यालय में स्टांप विक्रेता तहसील बार एसोसिएशन के बैनर पर जुलूस निकाल कर मौनी बाबा आश्रम से तहसील परिसर पहुंचे। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन में पिंडरा तहसील बार अध्यक्ष श्रीनाथ गोंड़, महामंत्री छेदी पाल, अजय सिंह, बच्चालाल यादव, पंधारी यादव, वेंडर वीरेंद्र मिश्र, रेखा मिश्रा, प्रीति सिंह, मनीष कुमार सिंह, अशोक गुप्ता, अनिल कुमार, संतोष सिंह, सर्वेश नारायण सिंह, दिलीप सिंह, भूपेंद्र नाथ सिंह आदि रहे।
 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार