काशी के भाई-बहन लोगन के प्रणाम बा.....हर-हर महादेव व भोजपुरी से शुरू किया उद्बोधन, पढिए क्‍या बोले पीएम





जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। अपने संसदीय क्षेत्र में काशी की भव्य देव दीपावली में शामिल होने आये पीएम मोदी 2.10 मिनट पर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां सीएम योगी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनको स्वागत किया। जिसके बाद पीएम वहां से हेलीकाफ्टर द्वारा खजुरी सभास्थल के लिए रवाना हुए। सभास्थल पर भाजपा नेताओं व अन्य लोगों ने उनको जोरदार स्वागत किया। 

सभा में पीएम ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ संबोधन शुरू किया। वहीं भोजपुरी में काशी लोगों का अभिवादन करते हुए बोले, काशी के भाई - बहन लोगन के प्रणाम बा। उन्होंने देव दिवाली की सभी को ढेरो बधाईयां व शुभकामनाएं दी। वाराणसी-प्रयागराज राजमार्ग के लिए भी सबको बधाई दी। उन्होंने अपनी पहली जनसभा को याद करते हुए कहा कि इसी मैदान पर 2013 में उनकी पहली जनसभा हुई थी। बताया कि अब यह हाईवे फोरलेन से सिक्स लेन का हो चुका है। 



विकास कार्यों को गिनाया

कहा कि बनारस का सेवक होने के नाते बनारस के लोगों की दिक्कतें कम हो। इसलिए वें निरंतर कार्य कर रहे  हैंं।बताया कि पिछले छह वर्षों में हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट तेजी से पूरी किये गये है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, रिंग रोड योजना, हाई वे निर्माण कार्यों में तेजी से काम हो रहा है। अच्छी सड़के, अच्छे रेलमार्ग, अच्छे व सस्ते हवाई मार्ग लोगों को लाभ पहुंचा रहे है। 

सीएम योगी के कार्यों की तारीफ

कहा कि उन्हें खुशी है योगी व उनकी पूरी टीम ने बनारस में इंफ्रास्टकर निर्माण में तेजी से कार्य कर रहे है। कहा कि उत्तर प्रदेश की पहचान आज एक्सप्रेस वे प्रदेश के रूप में सशक्त हो रही है। यूपी के हर कोने को एक्सप्रेस वे से जोड़ा जा रहा है। आज यूपी में एक दर्जन से अधिक एयरपोर्ट पर तेजी से काम हो रहा है। गांवों के आधुनिक विकास कार्यों के लिए भी विशेष कार्य किया जा रहा है। जिससे गांवों के किसानों कीी आय बढ़ रही है और वें सशक्‍त हाे रहे हैंं।

किसानों के लिए किये गये सरकारी प्रयासों को गिनाया

बताया कि बनारस का लगड़ा आम का विदेशों में निर्यात किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां की ताजा सब्जियां भी विदेशों में पहुंचाई गई है। सरकारी प्रयासों से किसानों को बेहतरीन लाभ हो रहा है। चंदौली केे ब्लैक राइस से वहां के किसानों की आय में लगातार वृद्धि हो रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से देश के 4 करोड़ किसान लाभान्वित हुए है। किसान के हित में लगातार कृषि सुधार के कार्य किये जा रहा है। 

कृषि विधेयक का बचाव कर विरोधियों पर बोला हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि विधेयक का बचाव करते हुए कहा कि अगर किसान पुराने नियमों से ही आयात निर्यात करना चाहते है तो वें स्वतंत्र है। इसके लिए यह कानून उन्हें कहीं से भी नहीं रोक रहा। कहा कि किसानों के प्रकल्प के साथ ही नये विकल्प देने से उनका कायाकल्प हो सकता है। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि किसानों काे सालों से छलने वाली सरकारें आज किसानों को लेकर राजनीति कर रही, एक जागरूक किसान कभी भी इनके छलावे में नहीं आयेगा।  

सभास्थल से पीएम ने 73 किमी. लंबे 2447 करोड़ की लागत के वाराणसी-प्रयागराज 6 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या व रमेश चन्द्र सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व जनता उपस्थित रही। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार