सुहाग की सेज पर पड़ा मिला नई नवेली दुल्हन का शव, मची सनसनी, दुल्हा फरार
बहू भोज की सुबह घटना सुनकर सभी आश्चर्य चकित
फैयाज मंसूरी
मऊआइमा/प्रयागराज। मऊआइमा कस्बा के मोहल्ला पूरे मियां जी में एक युवक की बारात रविवार को सेवाइथ गयी। दुल्हन शाम को विदा होकर ससुराल आयी। सोमवार को सुबह दुल्हन का शव सुहाग की सेज पर संदिग्ध हालात में मिला। पति फरार हो गया। मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच कर और दहेज की मांग न पूरी होने पर हत्या करने का आरोप लगाए। तथा पति सहित तीन पर केस दर्ज करा दिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
मऊआइमा कस्बा नगर पंचायत के मोहल्ला पूरे मियां जी निवासी मोहम्मद खलील ने अपने पुत्र मोहम्मद नफीस की बारात रविवार को सोरांव के ग्राम सेवाइथ निवासी मोहम्मद नसीम पुत्र रज्जाक के यहां लेकर गया। जहां मोहम्मद नसीम की पुत्री नुसरत बानों के साथ निकाह हुआ। भोजन आदि करने के बाद शाम को हंसी खुशी दुल्हन को बिदा करा कर घर लेकर आए। तथा सोमवार को वलीमा(बहूभोज) का कार्यक्रम रखा गया था।
बताया गया है कि सोमवार को नव विवाहिता नुजहत बानों सुहाग की सेज पर मृत्यु पायी गयी। तथा पति नफीस फरार था। घर में कोहराम मच गया। इसकी सूचना दुल्हन के परिजनों को दी गई। मृतका नुजहत बनो के मयके वाले आ गये और यह आरोप लगाए कि दहेज में बाइक न मिलने पर नुजहत बानों के पति नफीस, जेठ रईस, ससुर खलील ने हत्या कर दी। तथा मृतका के भाई अदनान की तहरीर पर मऊआइमा पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नवविवाहिता का पति नफीस रात से ही फरार चल रहा है। बताया गया है कि मृतका नुजहत बानों पांच बहनों पांच भाईयों में भाईयों से बडी तीन बहनों से छोटी थी। इस घटना से नुजहत के भाई बहनों का रो रो कर बुरा हाल है ।