कामाख्या धाम दर्शन को जा रही महिला की ट्रक से कुचलकर मौत, बाल-बाल बचा पुत्र



संजीत सिंह

गहमर/गाजीपुर। आदर्श कोतवाली क्षेत्र के करहिया गांव के पास सोमवार की सुबह ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर ट्रक की टक्कर से बाइक पर बैठी कृष्णावती देवी (50) नामक महिला की मौत हो गई। वहीं मृतका का पुत्र बालबाल बच गया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। 

भदौरा बाजार निवासी कृष्णावती देवी अपने पुत्र मनी कुमार के साथ बाइक से सुबह लगभग सात बजे कामाख्या देवी मंदिर से दर्शन कर घर जा रही थी। वे करहिया गांव स्थित अठहठा मोड़ के सामने पहुंचे ही थी कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक को ओवरटेक करते वक्त धक्का मार दिया। ट्रक के धक्के से कृष्णावती देवी सड़क पर गिर गई और ट्रक कुचलते हुए भाग निकला। ट्रक से कुचलने के कारण कृष्णावती देवी की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की निगाह पड़ते ही उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। मृतका के पति कन्हैया प्रसाद गुप्ता के तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मोकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार