सयुस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक बोले, आजम खान का उत्पीड़न कर रही भाजपा सरकार



शाहनवाज खान

भदोही। भाजपा सरकार आजम खान का उत्पीड़न कर रही है। उनकी गलती सिर्फ उनकी इतनी है कि वो गरीब के बच्चों को अच्छी तालीम देना चाहते थे। बदले की भावना से काम करते हुए भाजपा सरकार ने उनके पूरे परिवार को जेल भेज दिया। भाजपा सरकार में अराजकता चरम पर हैं, बिजली चेकिंग के नाम पर सुबह हो या शाम बिना किसी समय के बिजलीकर्मी घरों में घुस जा रहे हैं। जनता का उत्पीड़न किया जा रहा है। 



सपा सरकार की सारी योजनाएं बंद कर दी गयी, हॉस्पिटल में सारी जरूरी दवाएं बंद है, भारतीय जनता पार्टी के सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है। सत्ता दल के एक या दो नहीं बल्कि 125 विधायक धरना दे चुके हैं। थाने तहसील बिक चुके हैं। यह बातें स्टेशन रोड स्थित एक निजी प्रतिष्ठान में युवजन सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, आजमगढ़ के गोपालपुर विधानसभा के सपा विधायक नफीस अहमद ने कहा। उन्होंने कहा कि किसानों पर इतना अन्याय कभी नहीं हुआ। जितना बीजेपी सरकार में हो रहा है। सरकार पूरी तरह से तानाशाही रवैया अपना कर काम कर रही है।



जनता भी 2022 का इंतेजार कर रही है। और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दोबारा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने को बेताब है। युवजन सभा के पूर्व अध्यक्ष ने एकमा के नव नियुक्त सेक्रेटरी असलम महबूब को बधाई देने रविवार को भदोही आए थे। उन्हेंने असलम महबूब से उम्मीद जताया कि इंडस्ट्री में रुके कामों को विधिवत पूर्ण कराने की जो जिम्मेदारी मिली है उस पर पूर्ण रूप से खरा उतरें। और रुके कामों को सपा सरकार के आने पर पूर्ण कराया जाएगा। इस मौके पर पूर्व विधायक जाहिद बेग, हसनैन अंसारी, आसिफ रजा और शेरू खान आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार