शादी के लिए दबाव बनाने पर प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर बालू के अंदर दबाया शव, सनसनीखेज खुलासा



शशिकांत चौबे

ओबरा/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रेणुका पार स्थित गरुड़ गाँव मे गुमशुदा किशोरी की हत्या के मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित को रेणुका पार के कड़िया गांव से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। किशोरी की हत्या उसके प्रेमी ने शादी ले लिए दबाव डालने पर किया था। 

बता दें की बीते 27 नवंबर को किशोरी का शव गुरुड़ गाँव मे नदी किनारे बालू से ढका हुआ मिला था। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया था।मृतका के पिता बकरीदू ने बताया था कि उसकी पुत्री नगर के एक टेलर की दुकान पर सिलाई का कार्य सीख रही थी।बीते गुरुवार की शाम उनकी पुत्री सिलाई सीखने के पश्चात देर रात तक घर वापस नही आई तो किसी अनहोनी की आशंका से पिता ने थाने में पहुच कर अपनी पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

थाना प्रभारी शैलेश राय ने बताया कि मृत किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। तहरीर में दिए गए मोबाइल नंबर की काल डिटेल से दिलीप कुमार शर्मा पुत्र बाबूलाल शर्मा निवासी सेक्टर 4 साई मन्दिर के पास थाना ओबरा का नंबर प्रकाश में आया। वह अक्सर किशोरी के मोबाइल फोन पर कॉल कर बात करता था। साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस ने दिलीप शर्मा को रविवार की भोर में लगभग पाँच बजे कड़िया गांव से गिरफ्तार कर लिया। 

पूछताछ में बबलू शर्मा ने बताया कि उसका काफी दिनों से किशोरी से प्रेम संबंध चल रहा था। किशोरी उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी। अन्य धर्म की होने के चलते शादी नहीं करना चाह रहा था। बावजूद इसके प्रेमिका द्वारा उस पर बार-बार शादी करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए उसने उसे रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। 

योजना के मुताबिक बीते 26-27 नवंबर को उसे बुलाकर गुरुड़ स्थित एक सुनसान जगह पर नदी किनारे ले जाकर आरोपी बबलू ने किशोरी की गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के पश्चात शव को बालू से ढक कर वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए है। जिसमें एक मोबाइल मृतका का है। पुलिस ने आरोपी युवक का धारा 363, 302, 201 के तहत चालान कर दिया।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार