बेलाट्रिक्स एरोस्पेस को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए दीपिका पादुकोण ने दी बधाई, किया है निवेश



डाॅ. दिलीप सिंह

मुंबई। दीपिका पादुकोण ने नेशनल अवार्ड जीत के लिए बेलाट्रिक्स एरोस्पेस को बधाई दी। अभिनेत्री ने इस स्टार्टअप में निवेश किया है। कुछ समय पहले दीपिका पादुकोण ने इंडियन स्पेस टेक स्टार्टअप, बेलाट्रिक्स एरोस्पेस में अपना निवेश किया था। बेंगलुरु में स्थापित यह स्टार्टअप अंतरिक्ष उद्योग में कुछ दमदार इन्नोवेशन पर काम कर रहा है जो न केवल कॉस्ट इफेक्टिव है बल्कि इको-फ्रेंडली भी हैं।

वे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के साथ भी मिलकर काम कर रहे हैं और ग्लोबल स्टैण्डर्ड से मेल खाने वाली टेक्नोलॉजी का निर्माण कर रहे हैं।

आजकल के आत्मनिर्भर भारत के दिनों में, दीपिका पादुकोण इस होम ग्रोन स्टार्टअप कंपनी की एक गर्वित निवेशक हैं जो भारत में न केवल तेजी से स्पेस इंडस्ट्री का विकास कर रहे हैं, बल्कि अपने अभूतपूर्व काम के साथ एक वैश्विक पदचिह्न भी बना रहे हैं। अभिनेत्री ने बेहद समझदारी के साथ इस स्टार्टअप का चयन किया है और इसीलिए, वह बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस की राष्ट्रीय पुरस्कार जीत से खुश और गौरवान्वित है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार