नशे में धुत सिपाही ने सिगरेट पीने के विवाद में युवक को मारी गोली
अमित राय
संजरपुर/आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में सिगरेट पीने के विवाद को लेकर दो लोगों में कहासुनी हो गयी। सिगरेट पीने से मना करना युवाओं को बुरा लगा इसी बात को लेकर युवक पुनः बाजार में आये और मना कर रहे युवक को गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जहां से डाक्टरों ने हायर सेन्टर के लिए रेफर कर दिया।
सरायमीर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में रविवार की रात्रि में एक दुकान के सामने दो व्यक्ति सिगरेट पी रहे थे कि वहां के लोगों द्वारा विरोध किया गया कि सिगरेट यहां मत पीजिए। कुछ कहासुनी के बाद सिगरेट पी रहे लोग गांव के बाहर चले गये और थोड़ी देर के बाद गांव का किशन लाल पुत्र दुर्गा प्रसाद ने दो लोगों के साथ जाकर के दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने लगे कि दुकान के सामने सिगरेट पीकर क्यों झगड़ रहे थे।
कहासुनी में बात आगे बढ़ गई। वहां दो लोग और आ गये। एक व्यक्ति द्वारा अवैध तमंचा से फायर झोंक दिया गया। वहां पर खड़े किशनलाल पुत्र दुर्गा प्रसाद के सीने में गोली जा लगी, जिससे वही गांव के बाहर लहूलुहान हो गया। परिजन रात में ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले गये जहां से डॉक्टर ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
किशन लाल के भाई गोविंद ने गांव के ही 4 लोगों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। सर्वेश नामक व्यक्ति ने तमंचे से फायर किया। वह गोंडा में यूपी पुलिस मे तैनात है, जो इस समय छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर थाने लायी। गोली चलने के पीछे और क्या कारण है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।