खुशखबरी: योगी सरकार 36,590 सहायक अध्यापकों को इस दिन देगी नियुक्ति पत्र, इन तारीखों को होगी काउंसििलिंग



जनसंदेश न्यूज़

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी में 36590 सहायक अध्यपकों के नियुक्ति का रास्ता होने के पश्चात् योगी सरकार जल्द ही इनको नियुक्ति पत्र थमाने वाली है। सभी सहायक अध्यापकों को 5 दिसंबर को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। 69,000 शिक्षक भर्ती में बचे हुए 36,590 पदों पर पदों पर भर्ती के लिए 2 से 4 दिसम्बर के बीच काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित होगी।

गौरतलब है कि पहले चरण में नियुक्ति पत्र 16 अक्टूबर को बांटे जा चुके हैं। जिसमें 31,277 पदों पर नियुक्ति मिला है। बचे हुए 36,590 पदों पर भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है। अधिसूचना के मुताबिक, 2 से 4 दिसम्बर के बीच काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित होगी और 5 दिसंबर को चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंप दिया जाएगा।

माना जा रहा है इसमें 68,500 शिक्षक भर्ती के ऐसे अभ्यर्थी होंगे। जिन्होंने बेहतर जिले की चाहत में भर्ती परीक्षा दी होगी, लेकिन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र न मिलने के कारण वे इसमें शामिल नहीं हो सके या फिर कुछ को इस दौरान अन्य नौकरियां मिल गई होंगी। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार