बहन के घर आये लेखपाल की पेड़ से लटकती मिली लाश, मची सनसनी



प्‍यारेलाल यादव

चिरईगांव। चौबेपुर थानांतर्गत क्षेत्र के भगवानपुर गांव के समीप सोमवार की सुबह गोमती नदी के किनारे पतलों के झुरमुट के बीच लिटोरा के पेड़ की डाली में जितेंद्र यादव 30 वर्ष का शव रस्सी के फंदे में लटकता दिखाई पड़ा। स्थानीय ग्रामीणों ने देखा तो भौंचक व हैरान हो गये। ग्रामीणों डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। 

मृतक सलेमपुर, बगही बहरियाबाद गाजीपुर का निवासी बताया जाता है। परिजनों को उक्त घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। पत्नी लालसा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक को एक पुत्र एक पुत्री है। मृतक की बहन मधुबाला पत्नी चंद्रशेखर यादव निवासी भगवानपुर है। वह बहन के घर जा रहा था। 

बहन के घर से 200 मीटर की दूर पर पेड़ में लटका शव मिला। वह जौनपुर जनपद में लेखपाल बताया गया है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाए हो रही हैं। चैबेपुर थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी नें बताया कि घटना प्रथम दृष्टया आत्महत्या ही लग रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अभी हर पहलुओं की जांच की जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार