धारदार हथियार से किसान की निर्मम हत्या, सड़क पर मिला खून से लथपथ शव
जनसंदेश न्यूज़
(आजमगढ़)। धारदार हथियार से जिले में एक किसान की हत्या कर दी गई। खून से लथपथ किसान की लाश सड़क पर मिलने से हड़कंप मच गया है। आक्रोशित परिजनों ने रोड को चक्काजाम कर दिया। पीड़ित हत्यारों की गिरफ्तार की मांग कर रहे हैं।
सूचना के मुताबिक किसान राकेश कुमार सिंह (40) पुत्र राजबहादुर सिंह दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव का निवासी है। जिसकी धारदार हथियार से हत्या की गई है। उनका शव गुरुवार सुबह मार्टीनगंज-दीदारगंज रोड पर कोटियापुरा गांव के पास सड़क के किनारे मिला।
उसके शरीर पर कई जगह जख्मों के निशान मिले हैं, जिनसे लग रहा है उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। शरीर से खून बह रहा था, जिस कारण शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। मृतक ग्राम प्रधान हेमलता सिंह के परिवार से संबंध रखता है, इस वजह से मर्डर मिस्ट्री और गहरा गई है।
परिजनों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जैगहा मोड़ पर जाम लगा दिया। हालांकि पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है। पूछताछ के लिए एक को हिरासत में भी लिया है। सूचना पर एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे और ग्रामीणों को समझा रहे थे। राकेश खेती-किसानी के साथ ब्याज पर पैसा देने का काम करता था। आशंका जताई जा रही है। इसी विवाद में उसकी हत्या की गई है।