तीन घंटे भदोही में रहेंगे सीएम योगी, आया प्रोटोकाॅल, इस तरह पूरा कार्यक्रम

करीब 200 करोड़ के कार्पेट मार्ट का करेंगे लोकार्पण 

मंडल पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक 



जनसन्देश न्यूज

भदोही। सत्ता में काबिज होने के बाद कालीन नगरी में सीएम योगी आदित्यनाथ का दूसरी बार आगमन होने जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री तीन घंटे तक जनपद में रहेंगे। कारपेट सिटी में बने करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से बने कार्पेट एक्सपो मार्ट  का लोकार्पण करने के साथ ही विंध्याचल मंडल के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।

मंगलवार की देर रात प्रोटोकॉल आने के बाद अफसरों ने तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए ठंडी में भी जमकर पसीना बहाया। प्रोटोकॉल के मुताबिक 12रू30 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर भदोही वाराणसी मार्ग स्थित भिखारीपुर में बने हेलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद वे कारपेट सिटी में स्थित कारपेट एक्सपो मार्ट में जाएंगे, मार्ट में 12.30 बजे से लेकर 1.30 बजे तक लोकार्पण व जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके उपरांत 1.30 से 2.00 तक का समय आरक्षित किया गया है। 2.00 से 3.30 तक विंध्याचल मंडल के पार्टी के सभी प्रमुख पार्टी पदाधिकारी, सांसद, विधायक, एमएलसी, जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय महामंत्री के साथ बैठक करेंगे। 3.30 बजे कार से हेलीपैड पहुँचेगे और फिर हेलीकॉप्टर से राजधानी के लिए प्रस्थान करेंगे। 

सुरक्षा की अभेद व्यवस्था, चप्पे चप्पे तैनात रहेंगे पुलिस के जवान

भदोही। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फुलप्रूफ प्लानिंग कर ली है। सीएम के उड़न खटोले के उतरने के स्थान हवाई पट्टी से लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल कारपेट एक्सपो मार्ट तक सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। और इन व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर बुधवार को पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने कार्पेट मार्ट में सुरक्षाकर्मियों को ब्रीफिंग दी और उन्हें टिप्स दिए गए कि किस तरह से मुख्यमंत्री की सुरक्षा करनी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार