सीएचसी के नसबंदी कक्ष में बैठी महिलाओं का फोटो खींच रहे कथित पत्रकार को आशा व एएनएम ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा



आलोक पाठक

जसरा (प्रयागराज)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा में महिला वार्ड में अस्त व्यस्त महिलाओं की फोटो खींच रहे कथित पत्रकार को महिलाओं ने जमकर पीटा। इस दौरान महिलाएं, आशा एवं एएनएम ने उसे रोका। उसके बावजूद फोटो खींच रहे व्यक्ति ने अपने को पत्रकार बताते हुए फोटो खींचना जारी रखा। जिस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम व आशा बहुओं ने फोटो खींच रहे व्यक्ति में जमकर पीटा। उपस्थित महिलाओं ने कार्य का बहिष्कार करते हुए गौहनिया चैकीइंचार्ज को लिखित तहरीर दिया है। 

जसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय परिवार कल्याण का नसबंदी कैंप चल रहा है। जिसमें आशा व एएनएम द्वारा महिलाओं को नसबंदी के लिए प्रेरित करके अस्पताल लाया जाता है तथा कैंप में महिलाओं का महिला डॉक्टरों द्वारा नसबंदी व महिला स्वास्थ्य संबंधित विशेष इलाज किया जा रहा है। मंगलवार को दोपहर बाद एक नौजवान महिलाओं के वार्ड में घुसा। नसबंदी के बाद अस्त-व्यस्त वस्त्रों में लेटी महिलाओं का फोटोग्राफ करने लगा। जब महिलाओं ने उन्हें रोका तो अपने को चैनल संबंधित पत्रकार बताते हुए वीडियो बनाने लगे। 

इस पर वार्ड की महिलाओं ने आशा व एएनएम को बुलाया। उन्होंने भी फोटो खींचने से मना किया और कहा कि पहले सीएचसी के अधीक्षक से अनुमति ले लीजिए। इस पर देखते ही देखते महिलाओं व उक्त युवक में विवाद बढ़ता गया। जो धीरे-धीरे केंद्र से निकल करके सड़क पर हाथापाई के रूप में भी बदल गया। जिसके बाद एएनएम व आशाओं ने नसबंदी का काम ठप कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. तरुण पाठक ने घूरपुर पुलिस को सूचना दिया। 

मौके पर गौहनिया चैकी इंचार्ज एस०पी० सिंह ने पहुंचकर एएनएम व आशाओं से बातचीत करते हुए लिखित तहरीर लिया तथा कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जा करके एएनएम व आशा आदि अपने काम पर लौटीं। काफी देर तक राष्ट्रीय परिवार कल्याण का शिविर भी बाधित रहा। आशाओं ने आरोप लगाया है कि अक्सर स्वास्थ्य केंद्र में महिला वार्ड के अंदर घुस करके बाहरी लोगों द्वारा ऊल जुलूल हरकत किया जाता है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार