काशी विद्यापीठ ने अभ्यर्थियों को दिया गंगापुर में प्रवेश का विकल्प

मुख्य परिसर में प्रवेश ना हो पाने वाले अभ्यर्थियों के पास मौका

सैकड़ों अभ्यर्थियों का साल बर्बाद होने से बचेगा



मनोज कुमार गुप्ता

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक व स्नातकोत्तर अभ्यर्थियों का साल बर्बाद ना हो इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहल करते हुए उन्हें उन्हें गंगापुर परिसर में प्रवेश हेतु विकल्प खोल दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन के इस प्रयास से सैकड़ों विद्यार्थियों को राहत मिली है। वहीं मुख्य परिसर में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को झटका भी लगा है। 

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक व स्नातकोत्तर की कक्षाओं में प्रवेश का कार्य चल रहा है। ज्यादातर कक्षाओं में लगभग दाखिले का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब कुछ ही सीटों पर प्रवेश होना बाकी है। जिससे मुख्य परिसर में प्रवेश पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों को झटका लगा है। वहीं दूसरी तरफ काशी विद्यापीठ के गंगापुर परिसर की यूजी-पीजी की कक्षाओं में अभी भी लगभग 50 फीसदी सीटें रिक्त हैं। जिसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहल करते हुए विश्वविद्यालय में आवेदन करने वाले छात्रों को गंगापुर परिसर में प्रवेश लेने का विकल्प खोल दिया हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन के इस कार्य सैकड़ों छात्रों का साल बर्बाद होने से बच जायेगा। विश्वविद्यालय ने ऐसे तमाम अभ्यर्थियों को गंगापुर परिसर में शुल्क जमा करने के लिए एसएमएस भी भेजा है। इस संबंध में कुलसचिव डॉ. साहब लाल मौर्य ने बताया कि गंगापुर परिसर में बीकॉम-एमकॉम की सीटों पर दाखिले का कार्य पूरा हो गया है, लेकिन बीएम और एमए में लगभग 50 फीसदी सीटें खाली है। जिस पर प्रवेश हेतु छात्रों को विकल्प दिया जा रहा है, इससे उनका यह साल बर्बाद होने से बचेगा।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार