बेकाबू ट्रक ने वृद्ध को रौंदा, मौत, परिजनों में कोहराम
अजय सिंह उर्फ राजू
(गाजीपुर)। कोतवाली थाना क्षेत्र के आलमपट्टी चैराहे पर ट्रक की चपेट में आने वृद्ध की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी विमल कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया।
एसएचओ ने बताया कि कपिलदेव कनौजिया उम्र लगभग 55 वर्ष स्व. निरु कन्नौजिया निवासी नोनहरा मुख्यालय पर बाजार करने आया था। वह मार्केट कर पैदल आलमपट्टी चैराहे पर वाहन पकड़े जा रहा था। चैराहे के करीब रौजा की तरफ से जा रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक में वाहन फरार हो गया। जिसे कठवामोड चैकी पर पकड़ लिया गया है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। घटना की जानकारी होते ही जहाँ परिवार में कोहराम मच गया। वही परिजनों ने वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी।