सहायक अभिलेखपाल को विजिलेंस की टीम ने पांच हजार का घूस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार



जनसन्देश न्यूज

ज्ञानपुर (भदोही)। जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट में मंगलवार को पांच हजार रुपये घूस लेने के आरोपित सहायक अभिलेखपाल को अभिलेखागार से रंगेहाथों वाराणसी की बिजलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है। ऊंज थाने के कुरमैचा गांव निवासी रवींद्र कुमार ने जिला मुख्यालय सरपतहां स्थित अभिलेखागार में तैनात सहायक अभिलेखपाल शाहिद अली से जमीन का नक्शा बनवाना चाहता था। इसके लिए उसने आवेदन किया था। लेकिन आरोपित अभिलेखपाल फरियादी से नक्शा बनाने के लिए पाँच हजार रुपए की माँग कर रहा था। 

पीड़ित का दावा है कि घूस देने के लिए उसके पास इतने पैसे नहीं थे, जिसकी वजह अभिलेखपाल शाहिद अली उसका नक्शा नहीं बना रहा था। बाद में उसने इसकी लिखित शिकायत भ्रष्टाचार निवारण अभिसूचना इकाई वाराणसी से किया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक बिजलेंस पुलिस ने एसआई अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दिया। 

बिजलेंस टीम का नेतृत्व कर रहे अजय श्रीवास्तव ने बताया कि योजना के अनुसार मंगलवार को जिला मुख्यालय सरपतहां स्थित अभिलेखागार में छापा मारा गया। टीम ने पीड़ित रवींद्र कुमार को केमिकलयुक्त पांच हजार रुपये दिए। आरोपित अभिलेखपाल शहीद खां के हाथ में पैसे आते ही बिजलेंस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपित सहायक अभिलेखपाल शाहिद अली औराई थाने के खमरिया का निवासी है। वह कलेक्ट्रेट में अभिलेखपाल पद पर तैनात है। पांच हजार का घूस लेते उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ ज्ञानपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार