गूगल पर की गई इस छोटी सी चूक से यूजर्स को लगा 80 हजार का चूना, पढ़े क्या है मामला



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। कई बार जरा सी गलती का आपको बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है। मामला दिल्ली में सामने आया है।  एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति ने एक कुरियर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर सर्च किया था। लेकिन एक गलती की वजह से उसे 80 हजार रुपये का चूना लग गया। 

उस व्यक्ति के एक पैकेज की डिलीवरी में थोड़ी देरी हो गई। ऐसे में व्यक्ति ने कुरियर कंपनी डीटीडीसी का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर सर्च किया था। कस्टमर केयर से बात करने के बाद जब शख्स ने रिफंड के लिए अपनी अकाउंट डीटेल्स साझा की, तो उसके खाते 80 हजार रुपये साफ हो गए। असल में गूगल सर्च में जो नंबर दिया गया था वह एक फेक नंबर था, जिसका इस्तेमाल जालसाज कर रहे थे। शख्स ने कस्टमर केयर समझकर उन्हें कॉल किया और वेरिफिकेशन के नाम पर अपनी पर्सनल डीटेल्स साझा कर दी। 

कस्टमर केयर बनकर बात कर रहे जालसाजों ने शख्स से उसका नाम, पता, कुरियर आईडी आदि एक गूगल डाॅस फॉर्म में भरवा लिया। इसके बाद लिंक भेजकर शख्स से टीम व्यूअर क्विक सपोर्ट नाम का एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया। जालसाजों ने कहा कि इसके जरिए कुरियर की लोकेशन ट्रैक हो सकेगी। आखिरी में शख्स को बताया गया कि उन्हें 2 रुपये की एक छोटी ट्रांजेक्शन करनी होगी, जिससे डिलिवरी ना होनी की स्थिति में रिफंड मिल सके। इसके जरिए जालसाजों को व्यक्ति के डेबिट कार्ड की डीटेल्स भी मिल गईं। 

बता दें कि टीमव्यूअर एक रिमोट डेस्कटॉप सपोर्ट एप्लिकेशन है, जिसके जरिए आप कहीं से भी दूसरे डिवाइस की स्क्रीन को देख सकते हैं। जालसाजों ने इसी ट्रिक का इस्तेमाल किया। उन्होंने अकाउंट डीटेल्स के जरिए 40 हजार रुपये निकालने के लिए ओटीपी भेजा और मोबाइल के रिमोट एक्सेस के जरिए ओटीपी देखकर ट्रांजेक्शन कर डाली। उन्होंने इस तरह की दो ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 80 हजार रुपये अकाउंट से साफ कर दिए। 

दरअसल गूगल सर्च पर कस्टमर केयर नंबर के नाम पर जमकर फ्रॉड हो रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप भी संभलकर गूगल सर्च का इस्तेमाल करें। अगर आपको किसी भी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर चाहिए तो हमेशा ऑफिशियल बेवसाइट का ही इस्तेमाल करें। आमतौर पर लोग गूगल पर सर्च करते ही आ जाने वाले नंबरों पर भरोसा कर बैठते हैं। इसके अलावा किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी अकाउंट डीटेल्स शेयर न करें। ज्मंउटपमूमत जैसे किसी भी एप को डाउनलोड न करें।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार