दर्शनार्थियों से भरी टवेरा ट्रक से टकराई, तीन की मौत
प्रतापगढ़ के कुंडा स्थित मनगढ़ मंदिर के दर्शन का दोस्तों ने नव वर्ष पर बनाया था घूमने का प्लान
नवाबगंज थाना क्षेत्र के मंसूराबाद स्थित फतेहपुर कायस्थान के समीप ट्रक से हुई जोरदार भिड़ंत
टवेरा चालक की मौके पर हुई मौत, इलाज के दौरान दो युवकों ने अस्पताल में तोड़ा दम
अनूप मिश्रा
लालगोपालगंज/प्रयागराज। नव वर्ष की खुशी में कुछ दोस्त कृपालु बाबा के भव्य एवं आकर्षक मंदिर के दर्शन करने का पहले से ही प्लान बनाया था। दर्शन पूजन के बाद सैर व तफरीह कर बीती रात दर्शनार्थियों से भरी टवेरा घर जाने के दौरान सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। टवेरा पर सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तो युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। नए साल की खुशियां काफूर हो गई। पल भर में कुंबा की खुशी मातम में बदल गई।
प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा स्थित मनगढ़ में कृपालु बाबा की शानदार मंदिर का नए वर्ष पर दर्शन करने का कुछ साथियों ने पहले से ही योजना बनाई थी प्रोग्राम के तहत बीती रात लगभग 11 बजे टवेरा पर सवार 9 साथी अपने घर के लिए रवाना हुए थे। दर्शनार्थियों से भरी टवेरा नवाबगंज क्षेत्र के मंसूराबाद बाईपास स्थित फतेहपुर कायस्थान बिजली उपकेंद्र के सामने एक ट्रक से भीड़ गई। घटना में चालक पप्पू यादव 23 वर्ष पुत्र बाबूलाल निवासी गिरधारपुर सराय बाजू थाना सोरांव की मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों वाहनों की जोरदार भिड़ंत की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। टवेरा में सवार राहुल यादव, महेंद्र यादव, राज यादव, मिथुन यादव, अभिषेक यादव, दीपक यादव, अमर यादव, आशीष यादव खून से लथपथ थे। घटना की सूचना मंसूराबाद चैकी को दी गई। घटना पर जब तक पुलिस पहुंच थी तब तक ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने घायलों को आनन-फनन एंबुलेंस से एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे।
नवाबगंज पुलिस ने वाहनों को अपने कब्जे में लेकर घटना की सूचना घायलों के परिजन को दी। एसआरएन अस्पताल में इलाज के दौरान लगभग दोपहर 2 बजे महेंद्र कुमार 20 वर्ष पुत्र अशर्फीलाल निवासी धामापुर अब्दाल सोरांव ने दम तोड़ दिया। वही बेहतर इलाज कराने के लिए मिथुन 25 वर्ष पुत्र दयाराम को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी भी सांसें थम गई। एक ही घटना में तीन लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा रहा। घटनास्थल पर हुई चालक पप्पू यादव के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।