फेसबुक पर हुआ प्यार, आधी रात को प्रेमिका को बहलाकर ले जा रहे प्रेमी को पुलिस ने पकड़ा



अनूप मिश्रा

झूंसी (प्रयागराज)। झूंसी थाने के अंतर्गत रहने वाली एक छात्रा को बहलाफुसला कर ले जा रहा फेसबुक प्रेमी को आधी रात गिरफ्तार कर लिया गया। देर रात सिविल लाइंस में टहलते देख पुलिस ने दोनों को रोककर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। जानकारी पर झूंसी पुलिस पहुंची ,फिर दोनों को थाने ले गई। जहां नाबालिग को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया स और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया स आपको बता दें कि झूंसी में रहने वाले इलेक्ट्रिक सामान के व्यापारी की 14 वर्षीय बेटी क्षेत्र में ही स्थित स्कूल में नौवीं की छात्रा है। 26 दिसंबर की शाम वह संदिग्ध हाल में लापता हो गई। परिजनों ने बहुत तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। रात 11 बजे के करीब उन्होंने झूंसी थाने में उसकी गुमुशुदगी दर्ज कराई। 

पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। वही गश्त के दौरान करीब 2.30 बजे   एसआई अजीत कुमार ने सिविल लाइंस में नाबालिग के साथ युवक को संदिग्ध हालत में टहलते देख रोक लिया तो युवक-युवती दोनों हड़बड़ा गए। जब पूछताछ की गई तो युवक ने उसे अपनी बहन बताया तथा यह भी बताया कि वह उसे लेकर घर जा रहा है स लेकिन जांच पड़ताल व पूछताछ में अलग-अलग समुदायों के होने की बात पता चलने पर दोनों संदेह के घेरे में आ गए। युवक से कड़ाई से पूछताछ होने पर उसने अपना नाम यूसुफ खान उर्फ आदित्य राज पुत्र अब्दुल करीम बताया।

यह भी बताया कि वह मूलरूप से कासगंज का रहने वाला है, जो मौजूदा समय में लखनऊ स्थित एक कांच की फैक्ट्री में काम करता है। एसआई ने पूछा कि  वह इतनी रात को किशोरी को लेकर कहां जा रहा है स तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जिसके बाद मामले की जानकारी दी गई तो नाबालिग की तलाश में जुटे एसआई मनोज कुमार यादव भी आ गए स और  दोनों को झूंसी थाने ले जाया गया। वहां पूछताछ के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की गई स 

कई महीने पहले हुई थी फेसबुक से दोस्ती, व्हाट्सएप चैट में बदल गई

नाबालिग किशोरी से पूछताछ में पता चला कि उसकी आरोपी युवक से दोस्ती फेसबुक पर कई महीने पहले हुई थी। मगर धीरे-धीरे  नंबर लेने के बाद  व्हाट्सएप पर बात होने लगी। इसी दौरान 26 दिसंबर की शाम वह उससे मिलने लखनऊ से प्रयागराज आया था। दोनों झूंसी में ही मिले जिसके बाद उसने उसे अपने साथ ले जाने लगा। पुलिस ने बताया कि नाबालिग के अपहरण के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही उचित कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा