फेसबुक पर प्यार चढ़ा परवान, चैटिंग हुई बंद तो ढूंढ़ते-ढूंढ़ते प्रेमिका के गांव पहुंच गया प्रेमी



रामसेवक

उतरांव/प्रयागराज। एक युवती का फेसबुक पर हरियाणा के एक युवक से दोस्ती हुई। मैसेंजर पर रोज दोनों चैटिंग करना शुरू किए। दोनों में लगाव इतना बढ़ गया कि एक दूसरे से दूर रहना मुश्किल हो गया। वही जब युवती से फेसबुक पर बातचीत नहीं हुआ तो युवक हरियाणा से प्रयागराज पहुंचा। युवक को प्रेमिका के एक रिश्तेदार का पता मालूम था। वह पता करते-करते उत्तराव थाना क्षेत्र के जगतपुर में पहुंच गया, जहां वह अपने पते के अनुसार उस गांव की जानकारी ली। लोगों से अपनी सारी दास्तां बता डाली।

इतने में लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि युवक जगतपुर तक ही सीमित रह गया। अपने प्रेमी के रिश्तेदार के यहां नहीं पहुंच सका। वहीं सूचना पर प्रेमी के परिजन भी जगतपुर गांव में बाजार में पहुंचे। फिलहाल इस प्रकार की लव स्टोरी को सुन लोग दांतो तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गए। हरियाणा से युवक का अपनी प्रेमिका के लिए प्रयागराज आना देख लोग अचंभित रह गए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो