शादी के एक महीने बाद ही नवविवाहिता ने बच्चों को दिया जन्म, मायके में रही थी विवाहिता, पंचायत में.....

पंचायत के बाद सुलझा मामला



फैयाज मंसूरी

मऊआइमा/प्रयागराज। शादी के एक माह भी नहीं गुजरे थे कि एक नवविवाहिता ने एक बच्चे को जन्म दिया है। जब यह खबर नवविवाहिता के ससुराल पहुंची तो हडकंप मच गया। जिसे लेकर लड़की और लडका पक्ष पंचायत कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक की शादी प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र में हुई है। बताया गया है कि शादी हुए एक माह भी नहीं गुजरे थे कि युवती के मयके से युवक के परिजनों के पास यह खबर आयी कि नवविवाहिता ने एक बच्चे को जन्म दिया है। बताया गया है कि लडकी इस समय मायके में है जहां उसने एक माह में ही बच्चे को जन्म दिया है। 

सूचना पर लड़का पक्ष रानीगंज युवती के घर पहुंच गए। जहां लड़का पक्ष ने लड़की पक्ष पर बदचलन एंव चरित्रहीन का आरोप लगाते हुए अब दोबारा बहू की बिदाई न करने की बात कही है और मऊआइमा वापस लौट आए। बताते हैं कि लडकी पक्ष के लोग मऊआइमा लडका पक्ष के घर आ गए। जहां पहले दोनों पक्षों में नोक झोंक हुई। फिर बिरादराना पंचायत हुई। जहां यह तय हुआ कि अब लडकी मऊआइमा नहीं आएगीं। तथा लड़के की शादी का आधा खर्च लडकी पक्ष दे गा। तथा आज से दोनों स्वतंत्र हैं लडका एंव लड़की कहीं भी शादी करंे। उक्त अनहोनी घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि इसकी सूचना दोनों पक्षों ने थाने में नहीं दी। मामले को बिरादराना पंचायत से हल कर लिया गया।

 

 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार