प्रयागराज के इफको प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव, दो अफसरों की मौत, 20 से ज्यादा कर्मचारी बीमार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक, जांच के आदेश 



अनूप मिश्रा

प्रयागराज।  प्रयागराज  के फूलपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां यूरिया बनाने वाली इफको फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। अमोनिया गैस की चपेट में आने से प्लांट के दो अधिकारियों की मौत हो गई और बीस से अधिक अन्य कर्मचारियों की हालत गंभीर है। कई कर्मचारियों की हालत नाजुक बनी हुई हैं। घटना के समय करीब सौ कर्मचारी तैनात थे।  अमोनिया गैस रिसाव से गंभीर रूप से बीमार कर्मचारियों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक जताया है और जांच के आदेश दिए गए हैैं।

मृतकों का नाम असिस्टेंट मैनेजर बीपी सिंह और डिप्टी मैनेजर अभिनंदन बताया जा रहा है। अमोनिया गैस का रिसाव करीब रात 12 बजे  हुुुुआ । गैस रिसाव के वक्त  वहां मौजूद करीब 100 कर्मचारी और कई अफसर काम कर रहे थे। वही इफको  प्लांट के  मीडिया प्रभारी  विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ कर्मचारी  जागृति हॉस्पिटल में है  और कुछ  प्रीति नर्सिंग होम  मैं  एडमिट हैं। यह भी बताया कि सभी सभी कर्मचारियों का इलाज चल रहा है  सभी सामान्य हैं। इस बीच उधर, इफ्को प्लांट में गैस लीकेज की घटना पर सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया है। सीएम कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।


अधिकारियों से   बात किया गया तो पता चला कि पाइप में लीकेज की वजह से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ। इंजीनियर्स की टीम ने पाइप में लीकेज को ठीक कर दिया है। अधिकारियों ने दावा किया है कि प्लांट में अब सब सामान्य है। आसपास घनी आबादी होने की वजह से बड़े हादसे की आशंका थी, हादसे के बाद पूरे प्लांट को खाली करा लिया गया था। फिलहाल इफ्को प्रशासन मामले की जांच करा रहा है। अगर किसी की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन के भी बड़े अफसर मौके पर पहुंचे हैं।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार