कौशांबी में नेता और उसके अंगरक्षक के साथ मिलकर चाचा ने ही भतीजी के साथ किया सामूहिक बलात्कार



राजकुमार

कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के एक चर्चित नेता पर बालिका ने सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया है। बालिका ने पुलिस अधिकारियों को तहरीर देकर नेता उसके अंगरक्षक और अपने चाचा पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

बालिका करारी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और आरोपी नेता भी करारी क्षेत्र के ही रहने वाला है। इसके पहले भी नेता पर कई बार बलात्कार का गंभीर आरोप लग चुका है। कुछ मामले में इनके विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। तमाम गंभीर अपराध के मामले पुलिस अभिलेखों में इस चर्चित नेता पर दर्ज हैं। 

बालिका की तहरीर के मुताबिक बीते दो वर्षों से उसके चाचा एक नेता और उनके अंगरक्षक उसके साथ जबरिया बलात्कार कर रहे हैं। बालिका का कहना है कि कई बार इलाहाबाद के होटल में भी तीनों ने सामूहिक रूप से उसके साथ बलात्कार किया है। पुलिस अधिकारियों ने नेता के विरुद्ध दी गई तहरीर पर जांच शुरू करा दी है।

नेता के अपराधिक इतिहास की चर्चा लगातार होती रहती है और इसके पहले भी नेता पर कई मामले पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है। लेकिन दबंग नेता के तमाम आपराधिक इतिहास प्रभाव के चलते ठंडे बस्ते में चले जाते हैं। अब इस बार नेता के ऊपर लगे बलात्कार के आरोप के मामले में बालिका को न्याय मिलता है या फिर पूर्व की भांति यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाता है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार