दलित महिला को घर में अकेला पाकर घर में घूसे युवक ने किया दुष्कर्म, जद्दोजहद के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
अनूप मिश्रा
हनुमानगंज/प्रयागराज। सरायइनायत थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित महिला के साथ गांव का एक युवक घर में घुसकर दुराचार किया। शनिवार को दिनभर पीड़िता की तहरीर को दबाये रही पुलिस। थाने मे दिनभर समझौता का सिलसिला चलता रहा। परिजनों के दबाव के बाद देर रात इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है।
सरायइनायत थाना क्षेत्र के एक गांव कि दलित महिला के घर में घुस कर गांव के एक दबंग युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि शुक्रवार कि देर शाम जब वह घर में अकेली थी और उसका पति कहीं निमंत्रण में गया था। इस बीच युवक ने मौके का फायदा उठाकर उसके घर में घुस गया और कट्टा दिखा कर महिला को डरा धमकाकर उसका मुंह दाबकर उसके साथ दुराचार किया।
पीड़ित महिला किसी तरह उसके चंगुल से बाहर निकली और चिखने चिल्लाने लगी। तब तक आस पास के लोग एकत्र हो गये और आरोपी युवक को चारों ओर से घेर लिया। जिसपर आरोपी युवक के कुछ दबंग साथी वहां पहुंच गए और पीड़ित महिला के परिजनों को गाली गुप्ता धमकी देते हुए आरोपी युवक को मौके वारदात से छुड़ा ले गए। इसकी सूचना परिजनों ने 112 नम्बर की पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची 112 पुलिस खानापूर्ती कर लौट आयी। इस घटनाक्रम की सूचना जब जिले के आला अफसरों को हुई तब थाने की पुलिस का हाथ पैर हिलाना शुरू हुआ और शाम को घटनास्थल पर पहुंचकर प्रभारी थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र दुबे ने मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। सराय इनायत पुलिस ने शनिवार देर रात पीड़िता के तहरीर पर आरोपी सचिन दुबे निवासी बेलवार थाना सरायइनायत के विरुद्ध दुराचार सहित एसी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया। शनिवार को पीड़ित महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए बेली अस्पताल भेजा गया।