दलजीत के किरदार ने मुझे मजबूत होने का दिया मौका: सायंतनी घोष



डाॅ. दिलीप सिंह

वाराणसी। 

1.तेरा यार हूं मैं शो को स्वीकार करने की क्या वजह थी? सोनी सब के साथ जुड़कर कैसा महसूस हो रहा है?

मैं सोनी सब के साथ जुड़कर बहुत ही उत्साहित हूं क्योंकि मैं काफी समय से सोनी सब के साथ कोई शो करना चाहती थी। तेरा यार हूं मैं के साथ इसलिए जुडी क्योंकि मेरे लिए जो इस शो को सबसे अलग बनाती है वो है इसकी शैली। मैंने अलग-अलग शैलियों में अपना हाथ आजमाने की कोशिश की है लेकिन हल्की-फुल्की मनोरंजक कॉमेडी एक ऐसी चीज है जिसके साथ लोग मुझे तुरंत नहीं जोड़ पाते। बतौर कलाकार यही अवसर होते हैं जब आप खुद की प्रतिभा को अच्छे से पहचान पाते हैं और आप अपनी प्रतिभा का दूसरा पहलू दर्शकों को दिखा सकते हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि तेरा यार हूं मैं के दर्शक आगामी एपिसोड्स का आनंद उठाएंगे और दलजीत को अपना पूरा प्यार और सहयोग दे।

2.क्या चीज है जो इस शो को खास बनाती है? तेरा यार हूं मैं ऐसा क्या है जो इसे बाकी के शोज से अलग बनाता है?

तेरा यार हूं मैं इसलिए अलग है क्योंकि यह शो जिंदगी की कहानी को बहुत ही हल्के-फुल्के मनोरंजक तरह से दिखाता है। यह शो दर्शकों के दिलों में छिपी भावनाओं को उजागर करने के लिए मजबूर कर देगा। अपने बच्चों को बड़ा करने के दौरान और उनकी पीढ़ी के साथ चलते हुए माता पिता को किस तरह की मुश्किलों और भावनाओं से गुजरना पड़ता है, इसे बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है। यह शो पूरी तरह से एक पारिवारिक मनोरंजक कहानी है।

3.आपका अपने किरदार दलजीत के बारे में पहला ख्याल क्या था?

2020 हर किसी के लिए एक चुनौतीपूर्ण वर्ष रहा है और मैं एक ऐसी भूमिका निभाना चाहती थी जिसका मैं पूरा आनंद लूं और जिसे निभाते हुए मुझे मजा आए। मेरा अपने किरदार दलजीत को लेकर जो सबसे पहला ख्याल था वो ये था कि वह आज की महिला है जिसने कई जिम्मेदारियां उठा रखी हैं। वह एक बॉस, एक मां है और बहुत ही कठोरता से हर चीज का का सामना करने वाली महिला है। लेकिन एक सिंगल मां होने की वजह से उसकी जिंदगी में कई चुनौतियां भी हैं। दलजीत इस शो में एक नयापन लेकर आएगी और उसकी एंट्री के साथ शो में कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

4.आप पूरी तरह से एक नए लुक में नजर आने वाली हैं, आपका अपने लुक पर पहला विचार क्या था?

यह पहली बार है जब मैंने छोटे बाल ट्राय किए हैं। आमतौर पर मेरे प्रशंसकों और दर्शकों ने मुझे सिर्फ लम्बे बालों में ही देखा है लेकिन यह बदलाव नया और रोमांचक है। दलजीत एक किरदार के रूप में बहुत पॉवरफुल महिला है लेकिन फिर भी वह अभी तक चीजों को लेकर काफी पीछे हैं। तो अपनी एंट्री के दौरान वह एक पावर सूट में देखी गई थीं, लेकिन वह अक्सर ओवरसाइज शर्ट में नजर आएंगी। यह लुक मेरे लिए बिलकुल नया और ताजा है क्योंकि अब तक मैं ज्यादातर भारतीय लुक में ही नजर आई हूं।

5.कृपया हमें अपने किरदार दलजीत के बारे में कुछ बताइए

दलजीत के किरदार की शुरुआत बहुत ही मजेदार होती है। वह राजीव की बॉस है। वह बहुत स्ट्रांग है, प्यारे दिल वाली और बहुमुखी महिला है। महिला बॉस होने के साथ-साथ वह एक सिंगल मां भी है। इस किरदार को आगे जो चीजे सबसे ज्यादा दिलचस्प बनाएंगी वो ये है कि बाहरी रूप से एक मजबूत और शक्तिशाली महिला के पीछे छुपी वह अपनी निजी लड़ाई लड़ रही है। निजी तौर पर बात करूं तो, मैंने कभी भी पंजाबी किरदार नहीं निभाया है। इसलिए एक परफॉर्मर के तौर पर मैं हमेशा उन चीजों की तलाश करती हूं जो मुझे चुनौती दें। यह किरदार मेरे लिए इसलिए चुनौती है क्योंकि एक बंगाली होने के नाते, पंजाबी बोलना और बारीकियों को समझते हुए डायलॉग्स डिलीवर करना इतना आसान नहीं है।

6.शो के लिए इस शो के कलाकारों और तकनीशियन दल के सदस्योंज के साथ शूटिंग करने का अनुभव कैसा रहा?

मैं इस प्रोडक्शन हाउस के साथ बहुत समय से जुडी हूं और उनके साथ एक बार फिर से काम करने का यह शानदार अवसर था। शायद मैंने इस शो में बहुत बाद में एंट्री ली हो लेकिन हर किसी ने मेरा तहे दिल से स्वागत किया। सुदीप सर बहुत ही प्यारे और सपोर्टिव है। वह मुझे सीन्स के दौरान हमेशा सहज महसूस करवाते हैं। मुझे लगता है कि ये टीम बहुत ही ऊर्जावान और उत्साह से भरी हुई है। तो हर दिन काम पर आने का और इस शो में अपना योगदान देने का अनुभव बहुत ही अच्छा है।

7.तेरा यार हूं मैं के लिए आपको अपने प्रशंसकों और दर्शकों से किस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है?

मैं दर्शकों से मिल रही प्रतिक्रिया से बहुत ज्यादा खुश हूं। चूंकि मैं इस शो में अभी अभी जुडी हूं लेकिन लोग मेरा खुले दिल से स्वागत करते हुए मुझे अपना ढेर सारा प्यार और सहयोग दे रहे हैं। दलजीत और राजीव एक दूसरे से बिलकुल विपरीत किरदार हैं और मैं ये यकीन से कह सकती हूं कि लोग उन्हें देखने का पूरा आनंद लेंगे।

8.आप अपने दर्शकों को क्या कहना चाहेंगी?

मैं इस शो के फैंस और दर्शकों को सिर्फ ये ही कहना चाहूंगी कि हम सभी ने इस शो के लिए बहुत मेहनत की है और मुझे उम्मीद है कि वो हमें लगातार और प्यार देते रहेंगे। तेरा यार हूं मैं भावनाओं का एक पूरा गुलदस्ता है जिससे हर कोई अपने आप को जोड़ सकता  है या फिर इसे देखने का पूरा आनंद ले सकता है। तो आप देखते रहिए तेरा यार हूं मैं।