संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, भाई ससुरालीजनों के खिलाफ दी तहरीर



जनसंदेश न्यूज़
उतरांव/प्रयागराज। उतरांव थाना क्षेत्र के इनायत पट्टी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। भाई की तहरीर पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


इनायत पट्टी गांव निवासी धु्रव कुमार जो मेहनत मजदूरी करता है। गुरुवार शाम अचानक उसकी पत्नी पूनम पटेल की तबीयत खराब हुई जो निजी अस्पताल में दिखाया गया। जहां हालत नाजुक देखते ही डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल में पहुंचते ही विवाहिता की सांसे रुक गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। 


वही मृतिका पूनम पटेल की मायके से लोगों का भीड़ जमा हो गई। मृतका के भाई अरविंद को मामला संदिग्ध लगा तो उतरांव थाने में ससुराल जनों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर पर उतरांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पटैला थाना सराय ममरेज निवासी जियालाल की पूनम पटेल बेटी थी। जिसका विवाह 19 जून 2019 में इनायत पट्टी गांव निवासी राम बहादुर पटेल के बेटे ध्रुव से हुआ था। विवाह को 1 वर्ष ही बीते थे। वही मृतिका पूनम की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार