नर्स की फोटो फेसबुक से चुराकर व्हाट्सएप डीपी लगाया, फिर करने लगा अश्लील चैट
पीड़िता की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज़
आगरा। जनपद देहली गेट में एक युवक को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि उक्त युवक ने नर्सिग होम के के नर्स का फोटो फेसबुक से चुराकर उसे व्हाट्सअप की डीपी पर लगाने के बाद लोगों से अश्लील चैट करता था। पीड़ित युवती कुछ दिन पूर्व उसी नर्सिंग होम में नर्स थी।
जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद की रहने वाली एक युवती देहली गेट के करीब एक नर्सिंग होम में नर्स का काम करती थी, लेकिन उसने काफी समय पहले ही नौकरी छोड़ दी थी। उसने हीरपर्वत थाने में नर्सिंग होम में काम करने वाले अंशुल सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक उसकी फोटो को वाट्सएप डीपी लगाता था। और लोगों से नर्स बन कर अश्लील चैटिंग करता था।
नर्स का ने बताया कि आरोपित ने एक नया नंबर लिया। उसपर व्हाट्सएप चालू किया। डीपी में नर्स का फोटो लगा दिया। उसका फोटो फेसबुक से कापी किया था। लोगों से चैटिंग करने लगा। उसकी छवि खराब होने लगी।
परिचितों ने जब नर्स को यह जानकारी दी तो वह हैरान रह गई। इसके बाद उसने आरोपित को व्हाट्सएप कॉल किया। उसे हिदायत दी कि सुधर जाए नहीं तो पुलिस से शिकायत करेगी। जिस पर आरोपी ने उससे अभद्रता की थी। फिलहाल हीरपर्वत थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।