जेल के अंदर शौचालय में लगे पत्थर को उखाड़ एक कैदी ने दूसरे पर किया वार, गंभीर, मुकदमा दर्ज



जनसंदेश न्यूज़
नैनी/प्रयागराज। केंद्रीय कारागार नैनी में बंद एक बंदी ने दूसरे बंदी पर गुरूवार को पत्थर से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए एसआरएन में दाखिल कराया गया है। तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ नैनी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है।


जानकारी के मुताबिक घूरपुर थाना क्षेत्र के दानपुर निवासी विचाराधीन बंदी अरविंद पुत्र जगदेव बीते 19 फरवरी 2019 में अपराधिक मामले में जेल में बंद है। जबकि वहीं कौंधियारा थाना क्षेत्र के सिमरायी, शक्तिनगर निवासी विचाराधीन बंदी ज्ञान सिंह पुत्र स्वर्गीय राम बहादुर भी अपराधिक मामले में बंद है। दोनों विचाराधीन बंदियों को चक्र संख्या पांच की बैरक संख्या दो में रखा गया है। 


गुरुवार दोपहर ज्ञान सिंह शौचालय में शौच करने के लिए बैठा हुआ था। तभी अरविंद कुमार ने शौचालय में लगे पत्थर को उखाड़कर ज्ञान सिंह के सिर पर वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायल ज्ञान सिंह को जेल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसआरएन में दाखिल कराया गया है। जेल वार्डन कंचन सिंह यादव ने आरोपी विचाराधीन बंदी अरविंद पुत्र जगदेव के खिलाफ तहरीर देकर नैनी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार