अपराधियों से सांठगांठ वाले दो दरोगा और एक कांस्टेबल हुए निलंबित, अतीक अहमद के होटल में बनाया ठिकाना

निलंबित पुलिसकर्मियों में एक दारोगा अतीक अहमद के होटल में रहता था



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। योगी सरकार प्रदेश में अपराध के सफाये को लेकर कटिबध्द है, जिसके लिए अपराध और अपराधियों केस साथ सांठगांठ रखने वालों के खिलाफ भी शासन की टेढ़ी नजर बनीं हुई है। बुधवार को हैं। एडीजी जोन के निर्देश पर जांच के बाद एसएसपी ने नवाबगंज थाने के तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें दो दरोगा व एक कांस्टेबल शामिल है।
दरअसल नवाबगंज थाने में तैनात एसआई इबरार अहमद नवाबगंज टोल प्लाजा स्थित जिस होटल में रहता है, वह अतीक अहमद के करीबी का है। उच्चाधिकारियों के हिदायत के बाद भी वह उसी होटल में ही रहता रहा। जिस संबंध में एडीजी जोन प्रेमप्रकाश को शिकायत मिली थी। जिसे बाद उन्होंने एएसपी केवी अशोक को मामले की जांच के आदेश दिये। जांच के बाद प्रथमदृष्टया शिकायत सही पाई गई जिसके बाद एसएसपी ने आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया।
उधर नवाबगंज के ही डांडी चौकी प्रभारी के रूप में तैनात दरोगा दुर्गेश राय को भी अपराधियों से सांठगांठ के मामले में निलंबित कर दिया गया। आरोप है कि अफसरों के निर्देश के बावजूद सांठगांठ के चलते वह चिह्नित अपराधियों को पकड़ने में रुचि नहीं दिखा रहे थे। जबकि इसी थाने में तैनात सिपाही सुरजेश यादव को भी अपराधियों से सांठगांठ के आरोप में प्रारंभिक जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है। इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार