पुलिस को चकमा देकर बुर्का और महिलाओं की चप्पल पहनकर कोर्ट के अंदर पहुंच गया भाजपा नेता का हत्यारा



जनसंदेश न्यूज़

आगरा। गुरुवार को सीजेएम (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) न्यायालय में भाजपा के नगला बीच मंडल उपाध्यक्ष दयाशंकर उर्फ डीके गुप्ता हत्याकांड आरोपी शार्पशूटर दुर्गेश यादव ने बीते आत्मसमर्पण कर दिया। इस दौरान सबसे हैरान करने वाली बात तो यह रही कि भाजपा नेता का हत्यारा अदालत में बुर्का पहनकर और महिलाओं की चप्पल पहनकर आया था। अपने इस रूप से वह पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा। सूत्रों के मुताबिक आरोपी दुर्गेश यादव ने न्यायालय कक्ष में जाने से पहले गैलरी में उसने बुर्का उतार दिया।

ज्ञातव्य हो कि बीते 16 अक्टूबर को टूंडला में नगला बीच में भाजपा नेता दयाशंकर उर्फ डीके गुप्ता की हत्या कर दी गई थी। इस मामले को लेकर पुलिस ने 25 अक्तूबर को सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जमीनी विवाद के कारण डीके गुप्ता की हत्या सुपारी देकर कराई गई थी। इस मामले में हत्या की सुपारी लेने वाला दुर्गेश पुत्र चंद्रपाल फरार चल रहा था।

दूसरी तरफ पुलिस की टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार कोशिशें कर रही थीं। इससे इतर हत्यारे दुर्गेश ने अदालत में आत्मसमर्पण के लिए अर्जी लगाई थी और बीते गुरुवार उसने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। आरोपी दुर्गेश यादव के समर्पण की जानकारी मिलते ही एसओजी टीम न्यायालय के बाहर सक्रिय हो गई थी।

अधिवक्ता अजय ओझा ने बताया कि गुरुवार को दुर्गेश अपनी पत्नी, भाई, गांव की तीन महिलाओं के साथ न्यायालय के बाहर पहुंचा। वह बुर्का और महिलाओं की चप्पल पहने हुए था। वह अपने अधिवक्ता अजय ओझा के बस्ते तक पहुंच गया। इसके बाद उसे तत्काल न्यायालय में हाजिर किया गया। वहीं, थाना प्रभारी नारखी विनोद कुमार का कहना है कि समर्पण करने के बाद भी उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। 




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा