दो हफ्ते बाद कब्र से निकला शव खोलेगा मौत का राज!, पत्नी और उसके आशिक पर हत्या का आरोप



जनसंदेश न्यूज़

मेरठ। अब कब्र से दो हफ्ते बाद निकाला गया शव मौत का सच बतायेगा। जी हां...परिजनों द्वारा मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाये जाने के बाद प्रशासन के आदेश पर मृतक के शव को कब्र से निकाला जा रहा है। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के राज से पर्दा उठ सकेगा। 

बता दें कि मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के चिंदौड़ी खास गांव में दो हफ्ते पहले शौकीन (22) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद परिजन उसका अंतिम संस्कार कर दिये। युवक की मौत को हत्या बताते हुए उसके परिजन चार दिन पहले म कमिश्नरी पर धरना प्रदर्शन किया था।

परिजनों का आरोप है कि मृतक युवक शौकीन पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या की है। इसके बाद सोमवार को तहसीलदार सदर शिल्पा ऐरन की मौजूदगी में मृतक शौकीन (22) के शव को कब्र से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

रोहटा थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने मामले को लेकर बताया कि शौकीन के परिजन हत्या किए जाने की आशंका जता रहे थे, इसलिए शव को कब्र से बाहर निकाला कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार