लग्जरी कार से बरामद हुआ 21 किलो अवैध गांजा, दो दस्करों को पुलिस ने दबोचा 



जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। घूरपुर पुलिस टीम ने रविवार की भोर वाहनों की जांच के समय एक कोरोला कार को रोक उसमें से 21 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। टीम ने कार में सवार दो गांजा तस्करों को पकड़ उनके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।



घूरपुर एसओ भुवनेश कुमार चौबे रविवार की भोर अपनी टीम को लेकर अवैध वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी बीच एक कोरोला कार संदिग्ध रूप में आती दिखाई दी। जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो कार चालक कार लेकर भागने लगा। पुलिस टीम ने घेरकर कार को रोक लिया तो उसमें सवार दो लोग भाग निकले। कार में मिले दो लोगों को कार सहित घूरपुर थाने ले गए। कार की तलाशी ली गई तो उसमें 21 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने कार को सीज करते हुए कार में मिले गांजा के तस्कर अजय सिंह निवासी सिंहपुर थाना मेजा व पुष्पेंद्र सिंह निवासी बनपुकरा थाना हंडिया के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि रूपेंद्र सिंह निवासी बिगहिया थाना सैदाबाद व शिवेंद्र सिंह निवासी सैदाबाद मौके से फरार हो गए हैं। उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार