दिवाली पर थानेदार साहब ने बांट दी एक लाख की मिठाई, अब दरोगा को पड़ा भारी, रपट के बाद जांच शुरू, क्या है मामला?
जनसंदेश न्यूज़
आगरा। यूपी पुलिस अपने कारनामों से हमेशा चर्चा में बने रहती है। ताजा मामला ताज नगरी आगरा है। जहां एक थाने के थानेदार साहब ने दिवाली इतनी मिठाईयां बांटी कि बिल एक लाख बन गया। एक सप्ताह दुकानदार ने थाने के दरोगा से पैसे मांगे तो उसने थानेदार से यह बात बताई। अब थानेदार साहब को यह बात इतनी बुरी लगी कि वें अपने दरोगा के खिलाफ ही रपट लिखवा दी। अधिकारियों के संज्ञान में जब यह मामला आया तो अब जांच शुरू कर दी गई है।
मामला शहर के एक प्रमुख थाने का है। जहां एक मिठाई विक्रेता की दुकान से दिवाली पर प्रभारी निरीक्षक ने चौकी के दरोगा से कहकर मिठाई मंगवाई थी। यह मिठाई एक-एक करके आई। इसका बिल एक लाख रुपये तक हो गया। दिवाली को एक सप्ताह बीत चुका है। ऐसे में मिठाई विक्रेता ने दरोगा से बिल अदा करने को कहा, क्योंकि दरोगा ने ही मिठाई का आर्डर दिया था। जिसपर दरोगा ने थानेदार से यह बात बताई। थानेदार को इस बात का बुरा लग गया।
अब चर्चा है कि थानेदार ने दरोगा की रपट लिखाना शुरू कर दिया। दरोगा ने विरोध किया। चर्चा है कि दरोगा चेकिंग कर रहा होता है तो भी गैरहाजिरी की रपट लिखवा दी जाती है। बाद में थानेदार ने दरोगा को काफी हड़काया। इस पर दरोगा ने मिठाई का आधा बिल अदा कर दिया। बाकी रकम के लिए यह सब हो रहा है। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आ गया। जांच हो रही है।