ब्रिटेन से बनारस लौटे एक युवक की रिपोर्ट आई पाॅजीटिव, मचा हड़कंप,नए स्ट्रेन की जांच के लिए .....



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। बनारस में ब्रिटेन से पहुंचे युवक की रिपोर्ट पाॅजिटीव आई है। 26 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में खलबली मची है। नए स्ट्रेन की जांच के लिए उसकी रिपोर्ट पुणे लैब भेजी गई है। आपको बता दें कि अब तक ब्रिटेन से पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में पहुंचे 50 से ज्यादा लोगों में पॉजिटिव मिलने का यह पहला मामला है। अब तक यूपी में नए स्ट्रेन के दो मामले मिल चुके हैं। इसे लेकर अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश दिये गए हैं। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को भी अधिकारियों के साथ कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर समीक्षा बैठक की और कांटेक्ट ट्रेसिंग पर जोर देने को कहा है। ब्रिटेन से वाराणसी लौटे जिस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह मूलरूप से पड़ोसी जिले मिर्जापुर के बशारतपुर का है। दो दिन पहले तक वह सुंदरपुर में रह रहा था। सुंदरपुर को हॉटस्पॉट बना दिया गया है। युवक को बीएचयू में भर्ती कराया गया है। उसके रिश्तेदारों को भी जिला अस्पताल लाया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार